वाराणसी, दिसम्बर 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वीडीए मुख्यालय में मंगलवार को कॉलोनाइजरों के साथ बैठक हुई। वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने कहा कि प्लॉटिंग से पहले मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी जोनल अधिकारियों को अवैध प्लॉटिंग की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। बैठक में जोनल अधिकारियों ने 100 अवैध प्लॉटिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपाध्यक्ष ने सभी जोनों में नए सिरे से सर्वे का निर्देश दिया। जोनवार अवैध प्लॉटिंग की सूची रखी। इसमें जोन -1 के सिकरौल, शिवपुर में 26, जोन-2 के सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा में 17, जोन-3 के दशाश्वमेध, चौक, कोतवाली, चेतगंज में 12, जोन-4 के नगवा और भेलूपुर में 28 तथा जोन-5 के रामनगर, मुगलसराय में 17 अवैध प्लॉटिंग के मामले सामने रखे गए। पूर्ण बोरा ने कॉलोनाइजरों से कहा कि नौ मीटर सड़क पर ही ...