चंदौली, अगस्त 30 -- नियामताबाद। रामनगर औघौगिक क्षेत्र फेज एक में पटनवा तिराहे पर यूपीएसआईडीसी ने करीब आधा दर्जन पक्का निर्माण और लगभग डेढ़ दर्जन गुमटियों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कराया। इस सम्बन्ध में यूपीएसआईडीसी के प्रबंधक रामाश्रय पटेल ने कहा कि आज के अभियान में आधा दर्जन पक्का निर्माण और डेढ़ दर्जन गुमटियां को ध्वस्त किया गया है अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। रामनगर औघौगिक क्षेत्र फेज वन में पटनवा तिराहे से लेकर मुख्य मार्ग पर दर्जनों की संख्या में गुमटियां रखकर अतिक्रमण किया गया था। यह समस्या वर्षों से बना हुआ था। इस समस्या को लेकर रामनगर इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्र और रामनगर औघौगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बैठक में उठाया गया। औद्योगिक क्षेत्र की समस्या को लेकर यूपीएसआईडीसी ने शुक्रवार की शाम जेसीबी मशी...