मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शंकरपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार मंडल को वायरल वीडियो की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो में एक पुलिस पदाधिकारी के बेड पर एक प्लास्टिक और दूसरी शराब की बोतल सा सामने रखा दिखाई दे रहा है। किसी व्यक्ति से रुपए की मांग भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सत्यता की जांच सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा के कराया गया। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो शंकरपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार मंडल का है। वायरल वीडियो वर्ष 2024 का है। इसमें प्राईवेट आवास में अपने बेड पर दो बोतल एक प्लास्टिक का दूसरा शराब के बोतल जैसा सामने रखा है तथा खाते-पीते दिख रहा है। सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार ...