रांची, नवम्बर 6 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जहां एक तरफ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के वार्ड में बंदियों के नाचने का वीडियो वायरल होने पर जेलर समेत कई कर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया। वहीं, विभाग ने उसी कारा में तैनात सजायाफ्ता कक्षपाल राहुल कश्यप की बहाली के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि, इस मामले में तीन महीने पहले जांच के आदेश हुए थे। मगर जांच कमेटी ने कार्रवाई तो दूर की बात है, अब तक इस मामले में अपनी रिपोर्ट तक समर्पित नहीं की है। मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में सजायाफ्ता राहुल कश्यप कक्षपाल के पद पर तैनात हैं। इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जेल आईजी ने जांच के लिए एक टीम क...