प्रयागराज, फरवरी 21 -- झूंसी। सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल कर झूंसी में माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई है। प्रकरण में अनवर मार्केट के मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गुरुवार शाम को झूंसी थाने के सामने सर्विस रोड पर स्थित एक ढाबे पर कुछ श्रद्धालुओं से मारपीट की गई थी। इस घटना के वीडियो को अनवर मार्केट का बताकर वहां के दुकानदारों और मालिक मो. अनस पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया गया जबकि जिस जगह पर घटना हुई वहां से अनवर मार्केट तकरीबन 500 मीटर दूर है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। शुक्रवार को जानकारी पर अनवर मार्केट के मलिक मोहम्मद अनस को हुई तो उन्होंने झूंसी पुलिस को तहरीर देकर इस तरह की हरकत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट ...