बिजनौर, दिसम्बर 13 -- थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में महिला एक युवक पर मारपीट, उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो गुरुग्राम निवासी एक महिला का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला आरोप लगाती दिख रही है कि दूसरे पक्ष के एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ रहने लगा। इसके चलते वह अपने परिवार से भी अलग हो गई। आरोप है कि अब युवक उसे लगातार धमका रहा है और हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने जैसी खौफनाक धमकियां दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार युवक गांव महमूदपुर नार...