रामनगर, नवम्बर 19 -- भवाली। कुछ दिन पूर्व रामगढ़ क्षेत्र की युवती की वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोग बुधवार को भवाली कोतवाली पहुंच गए। विहिप के जिला मंत्री दीपक मेहता, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष खजान भट्ट, प्रमोद बिष्ट, बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार, विवेक वर्मा, जुगल मठपाल, लवेंद्र सिंह, इंदु रौतेला ने कहा कि कुछ दिन पूर्व रामगढ़ क्षेत्र में समुदाय विशेष के व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई थी। लेकिन अब तक उसकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्ता...