सीतापुर, जुलाई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। सन्दना थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके अभद्र टिप्पणी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का मामला थमा नहीं था कि रविवार को एक नया मामला सामने आया है। विरोध के बाद सन्दना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की। संदना थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी गुड्डू पुत्र क्षत्रिय द्वारा एक वीडियो ग्राम पीपरोसा थाना मिश्रिख में सड़क पर बैठकर गाली देते हुए बनाकर अपलोड किया गया। सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संदना थाने ले आयी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...