गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक व्यक्ति से 73 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना साइबर अपराध, मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव बाघनकी के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि चार जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई। कॉल उठाई तो सामने एक लड़की थी। कॉल कटने के बाद दोबारा एक नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉलकर्ता ने बताया कि उसने लड़की से उसकी बातचीत का नग्न वीडियो बना लिया। इस वीडियो को उसने व्यक्ति के मोबाइल पर भेजा। इसके बाद वीडियो को डिलीट करने के बाद इसको यूट्यूब पर डालकर वायरल करने की धमकी दी। रिश्तेदारों को इस वीडियो को भेज देंगे। इस धमकी के बाद इस व्यक्ति से पांच बार में 73 हजार रुपये वसूले गए। उसे बोला गया कि उसकी वीडियो को डिलीट कर दिया है।...