बिजनौर, सितम्बर 1 -- अफजलगढ़। वीडियो वायरल करके सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर दोषी पर कार्यवाही की मांग की गई है। सिख समाज द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि बेतहाशा बारिश से भारत के कई राज्यो में भारी तबाही हो रही है। पंजाब के लगभग 14-15 जिलों में भारी बारिश से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। भीषण आपदा में जान-माल, खेत, खलियान घर तथा तबाह और बर्बाद हो गए हैं। भारी संख्या में लोग घर से बेघर हो गए हैं सिख समाज के लोग अनाज, कपड़े तथा अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव तुरतपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रामफल सिंह द्वारा मोबाइल के जरिए वीडियो वायरल करके सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा...