हापुड़, दिसम्बर 22 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कार सवार दो युवक सनरूफ से बाहर निकल कर स्टंट कर रहे हैं। यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि यह वीडियो किसी राहगीर ने या पीछे चल रहे वाहन सवार द्वारा बनाया गया है, जो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी राहगीर या पीछे चल रहे वाहन सवार द्वारा बनाया गया है, जो अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से साझा किया जा रहा है। यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। कार के नंबर से वाहन स्वामी के बारे में जानकारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...