सहारनपुर, जनवरी 13 -- सोमवार को गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर एक युवक द्वारा बाइक से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की बाइक सीज कर दी। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि गांव खजूरी अकबरपुर के निकट स्टेट हाईवे पर एक युवक बाइक से जानलेवा स्टंट कर रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर बाइक नंबर की जांच की गई, जिसके बाद आरोपी युवक की पहचान फैजान निवासी मक्काबांस के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी और उसकी बाइक सीज कर दी। पुलिस का कहना है कि सड़क पर इस प्रकार के स्टंट न केवल स्टंट करने वाले के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...