देवघर, दिसम्बर 28 -- देवघर। मोहनपुर थाना के सनबदिया डुमरिया गांव में डोभा निर्माण कार्य के दौरान एक युवक के साथ मारपीट कर दिया । जिससे एक युवक विनोद भंडारी गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार विनोद भंडारी निर्माण स्थल पर मशीन से डोभा बनाने की प्रक्रिया का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति नाराज हो गया और उसने विनोद के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में विनोद को चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल ने पुलिस को आवेदन में बताया कि आरोपी ने बिना किसी कारण उसे पीटा और धमकाया। विनोद ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...