रामपुर, जुलाई 22 -- शाहबाद। गांव भगवंतपुर का मझरा निवासी यशपाल सिंह के अनुसार वह छह-सात दिन पहले खाद लेने शाहबाद मंडी समिति गया था। वह वहां एक वीडियो शूट कर रहा था। वहां मौजूद गांव के ही अंकित को यह शक हुआ कि वीडियो उसकी बनाई है। इसलिए उसने खाद अगले दिन देने को कहा। अगले दिन वह खाद ले आया। बात वहीं खत्म हो गई। लेकिन इस बात को लेकर वह खुन्नस रखने लगा। 19 जुलाई की शाम उसे फोन किया और घर आ गए। आरोप है कि अंकित और उसके भाई ने उसके और उसकी मां राजवती के साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...