गाज़ियाबाद, जून 14 -- मोदीनगर। लोअर बाजार में आदित्य शर्मा की कपड़े की दुकान है। आदित्य ने बताया कि दुकान के बाहर एक युवती और युवक वीडियो बना रहे थे। इससे दुकानदारी प्रभावित हो रही थी। आदित्य ने वीडियो बनाने पर आपत्ति जता दी। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। एक घंटे युवक अपने साथियों के साथ आया और आदित्य को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रजत निवासी पारस कॉलोनी और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...