भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मशाल-2024 प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सभी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाना था। कई विद्यालयों में इसका आयोजन नहीं किया गया। अब अनुदान की राशि विद्यालय के खाते में दी जानी है। जिन विद्यालयों ने कार्यक्रम नहीं किया है, उन्हें राशि नहीं दी जाएगी। इस कारण जिन विद्यालयों ने प्रतियोगिता आयोजित कराई थी, उसका वीडियो और फोटो जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिंक पर अपलोड करने को कहा है। प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबिता कुमारी ने निर्देश संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी की है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक, निगम को पत्र दिया है। यह जवाब 24 घंटे के भीतर मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...