मेरठ, जुलाई 23 -- किठौर। इंटरनेट पर एक युवक और युवती का वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें युवती मुस्लिम और युवक हिंदू बताया जा रहा है। वीडियो में युवती अपना नाम, उम्र, परिवारिक पहचान और गांव बताते हुए खुद के बालिग होने का दावा कर रही है। युवती कहा रही है कि उसने युवक के साथ स्वेच्छा से कोर्ट मैरिज की। उसने पुलिस से ससुरालियों को परेशान न करने और अपने मायके पक्ष से जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवती के भाइयों और चाचा को हिरासत में ले रखा है। किठौर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने नौ जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि नौ जुलाई की दोपहर लगभग दो बजे जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तभी परीक्षितगढ़ का खटकी गांव निवासी युवक उसकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बेटी अपने साथ 65 हजार रुपए, सोने के आभ...