बुलंदशहर, मई 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने पड़ोसी के नौकर व उसके दोस्त पर वीडियो कॉल पर अश्लीलता करने व वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह कक्षा दस की छात्रा है। उनके पड़ोसी के नौकर ने उसके फोन पर वीडियो कॉल पर अश्लीलता की। विरोध करने पर उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। आरोपी व उसके दोस्त ने वीडियो को वायरल कर दिया। जिससे गांव में उसकी बदनामी हो रही है और उसका जीना मुश्किल हो गया है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...