प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की आस्था के अनगिनत रंग देखने को मिल रहे हैं। अभी तक आपने इंसानों को ही डुबकी लगाते देखा होगा लेकिन आस्था का ऐसा ही एक रंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो डिजिटल महाकुम्भ को साकार करने जैसा है, जहां एक महिला अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉलिंग के जरिए डिजिटल स्नान कराते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो कॉलिंग के साथ महिला मोबाइल को कई बार डुबकी लगवाती हैं। कई यूजर तंज कसते हुए लिखते हैं कि वाकई पहली बार अनूठे अंदाज में डिजिटल स्नान देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...