बगहा, सितम्बर 13 -- साठी । सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दलित युवक कोँ पीट-पीट कर हत्या करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर तरह-तरह के अफवाहों का बाजार गर्म है। मामलों को गंभीरता से लेते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कोयला खान्न राज मंत्री भारत सरकार के जिला प्रतिनिधि पवन वर्मा ने शनिवार को साठी थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। अपने दिए गए आवेदन में श्री वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट कर्ता द्वारा वीडियो वायरल करते हुए लिखा गया है की घटना साठी-नरकटियागंज मुख्य मार्ग का है। जिसमें रात को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तहकीकात किय...