बगहा, फरवरी 4 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने नैसर्गिक और प्राकृतिक सुंदरता तथा भौगोलिक सुंदरता के चलते विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर अकर्षित कर रहा है। वाल्मीकिनगर प्राकृतिक और कृत्रिम सुंदरता का समावेश का एक अनूठा संगम है। वीटीआर को अलग पहचान देने में सफलता पा रहा है। इसकी सुंदरता विश्व पटल पर अपनी पहचान बना ली है। जिसका लुफ्त उठाने हर रोज सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। विदेशी पर्यटक भी इसमें पीछे नहीं है। इसी क्रम में जर्मनी से दो महिला सुजैन रोजमेरी सिगरिड और पुरुष मार्टेन सोमवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने जंगल सफारी के दौरान जंगली जानवरों का समीप से दीदार किया। जो उन लोगों को काफी रोमांचित किया। इस बाबत जानकारी देते हुए जर्मनी के पर्यटकों ने बताया कि वीटीआर की तेजी से बढ़ रही ...