पीलीभीत, मार्च 3 -- पूरनपुर में चल रहे आईलेट्स संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में एसपी ने स्पेशल सेल का गठन किया है। जिसका नोडल क्षेत्राधिकार नगर को बनाया गया है। स्पेशल सेल प्रतिदिन होने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग भी करेगा। जिले से बड़ी संख्या में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आए हैं। इस मामले में अब तक जिले के अलग-अलग थानों में कुल 112 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं। पुलिस आईलेट्स संचालकों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। इस मामले में एसपी ने सोमवार को एक स्पेशल आईलेट्स वीजा सेल का गठन किया है। जिसमें क्षेत्राधिकार नगर दीपक चतुर्वेदी को सहायक नोडल बनाया गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर मनीष कुमार के अलावा उप निरीक्षक अचल कुमार और ब्रजवीर सिंह की भी सेल में तैनाती की गई है। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि व...