आजमगढ़, मई 21 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने वीजा रिन्यूवल कराने के नाम पर 3.17 लाख की ठगी कर ली। रुपये भेजने के बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके बाद पता चला की उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कस्बा निवासी अनिल कुमार के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि विदेश में रहने वाले आपके दोस्त नागेंद्र यादव को एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके वीजा का समय समाप्त हो गया है। जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है। वीजा रिन्यूवल कराने के लिए के लिए खाते में 3.50 लाख रुपये तुरंत ट्रांसफर करो। अनिल ने बताया कि साथी के एयरपोर्ट पर फंसने की सूचना से हम लोग परेशान हो गए। अपने पास और मित्रों से रुपये लेकर 3.17 लाख रुपये बताए गए खाता में ...