श्रावस्ती, जनवरी 25 -- श्रावस्ती। वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 75 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। भिनगा नगर के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी मुहम्मद इरफान ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शिवाजीपुरम मोहल्ला निवासी युवक ने कुवैत का वीजा बनवाने की बात कही और इसके लिए एक लाख रुपये मांगे। इस पर इरफान ने विश्वास करके तीन जुलाई 2025 को बीजा के लिए 75 हजार रुपये दे दिए। आरोप है कि डेढ़ माह में वीजा बनवा कर देने की बात कही थी। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी वीजा नहीं दिया गया। 17 जनवरी को जब अपना पैसा वापस मांगा तो युवक ने उनके साथ अभद्रता की और जानमाल की धमकी दी। भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...