लखनऊ, अक्टूबर 19 -- सआदतगंज इलाके में वीजा दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से 85 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोर्ट के जरिए एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला निवासी अफजल के मुताबिक वह अपने मोबाइल पर वीजा संबंधी जानकारी देख रहा था। तभी एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम सऊदी के दम्माम निवासी तालिब बताया और कहा कि वह वीजा दिला देगा। इसके लिए 85 हजार रुपये खर्च करने होंगे। साथ ही तालिब ने पीड़ित के मोबाइल पर तीन बार कोड भेजे और उन पर रुपये भेजने को कहा। भरोसे में लेने के लिए आरोपी ने एक व्यक्ति का वीजा भी भेजा। इसपर पीड़ित ने अपने कुछ परिचितों के जरिए तीन बार में 85 हजार रुपये आरोपी के बताए खातों पर भेज दिया। रुपये देने के बाद जब पीड़ित ने आरोपी ताबिल से संपर्क करना चाहा तो उसका म...