आरा, जून 3 -- मिशन एडमिशन -नामांकन में विद्यार्थियों की पहली पसंद बन रहे अंगीभूत कॉलेज -आठ जून तक आवेदन में रोहतास जिले के विद्यार्थी आगे आरा, निज प्रतिनिधि। स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत प्रथम सेमेस्टर ( सत्र 2025-29) में नामांकन को ले पहली मेरिट लिस्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी होगी। एडमिशन को लेकर लिए जा रहे आवेदन में अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद अंगीभूत कॉलेज ही हैं। विद्यार्थी कॉलेज वरीयता में पहले स्थान पर सरकारी कॉलेज (अंगीभूत कॉलेजों) का ही चयन कर रहे हैं। जिस तरह से अंगीभूत कॉलेजों का चयन हो रहा है, उससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि नामांकन के लिए जारी होने वाली मेरिट लिस्ट में अंगीभूत कॉलेजों का कट ऑफ अधिक जाएगा। इधर, आवेदन की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन रोहतास जिले से आए हैं। इसके बाद भोजपुर जिला दूसरे नंबर पर है।...