रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- वीकेंड पर शनिवार को शहर में पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से ट्रैफिक बेपटरी हो गया। मुख्य मार्ग पर पर्यटक वाहनों के पहुंचते ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार सुबह से ही जयराम चौक से लेकर मुनिकीरेती तक ट्रैफिक पटरी से उतरा दिखा। त्योहारी सीजन खरीदारी के लिए बाजार का रुख करने वाले स्थानीय लोगों और आसपास क्षेत्र के खरीदारों को कभी ट्रैफिक जाम, तो कभी स्लो ट्रैफिक की वजह से दो-चार होना पड़ा। मुख्य मार्ग पर घाट चौक, चंद्रभागा तिराहा पर ट्रैफिक बेकाबू होने से आंतरिक मार्गों पर भी जाम जैसे हालात बने दिखे। वहीं, मुनिकीरेती में भी मुख्य मार्ग पर पर्यटक वाहनों की भरमार से ट्रैफिक व्यवस्था दिनभर प्रभावित रही। दोनों ही क्षेत्रों में ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिसकर्मी ...