हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल और कैंचीधाम में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिवसीय ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत सुबह 6 से रात 10 बजे तक काठगोदाम से पहाड़ की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं पर्यटकों को नैनीताल और कैंचीधाम तक निजी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उनके लिए शटल सेवा संचालित होगी। ट्रैफिक प्लान के अनुसार, काठगोदाम में यातायात का दबाव बढ़ने पर दोपहर 3 बजे के बाद कैंचीधाम की ओर से आने वाले वाहन ज्योलीकोट के नंबर 1 बैंड से रूसी बाईपास द्वितीय और प्रथम होते हुए कालाढूंगी रोड पर डायवर्ट होंगे। तल्लीताल से आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय, हल्द्वानी रोड से मंगोली के रास्ते जाएंगे। पर्यटक वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार और नारीमन के रा...