नैनीताल, नवम्बर 29 -- नैनीताल। वीकेंड के चलते शनिवार को सरोवर नगरी में पर्यटकों की आमद अच्छी खासी रही। गुनगुनी धूप के बीच नौकायन और पर्यटन के लिए खूब पर्यटक उमड़े। पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन के अलावा चिड़ियाघर, वाटरफॉल, हिमालय दर्शन, रोप-वे समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में चहलकदमी की। शहर में जाम ना लगे इसके लिए पुलिस ने पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास पर रोककर शटल सेवाओं का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...