नैनीताल, अप्रैल 20 -- नैनीताल, संवाददाता। वीकेंड पर रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल माल रोड, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, पंगोट, जू आदि क्षेत्रों में पर्यटकों का मजमा रहा। नाव चालक समिति के सचिव नैन सिंह चौहान ने बताया कि सीजन से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। बीते माह में जहां दिनभर में एक नाव के केवल चार से पांच चक्कर लगते थे, वहीं अब दिनभर में 30 से अधिक चक्कर लग रहे हैं। होटल ऐसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि एक ही दिन में अनुमानित 25 हजार से अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। शहर के 90 फीसदी से अधिक होटल और होमस्टे पैक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...