विकासनगर, जून 7 -- वीकेंड पर चकराता पर्यटकों से गुलजार रहा। चकराता की ठंडी वादियों में पहुंचकर पर्यटकों ने यहां के मौसम का आनंद उठाया। ईद के साथ पड़े वीकेंड के लिए चकराता के कुछ होटलों में एडवांस बुकिंग हो गई थी। जिसके बाद शनिवार सुबह से ही पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया था। क्षेत्र के होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे फुल रहे। चकराता बाजार में देर रात तक पर्यटकों की चहल कदमी जारी रही। पर्यटकों ने सनसेट प्वाइंट पर पहुंचकर डूबते सूरज का दीदार किया। टाइगर फॉल बंद होने से वहां पहुंचे पर्यटक निराश लौटे। पर्यटकों ने मोयला टॉप, लोखंडी व देवबन, कोटी कनासर, बैराटखाई आदि पर्यटक स्थलों पर पहुंच प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाया। कई पर्यटकों ने चकराता बाजार के समीप स्थित प्राचीन स्वयम्भू चिंताहरण महादेव मंदिर व एमईएस लाइन स्थित गुरुद्वारे के दर्शन भी किए...