रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। आजाद बस्ती के रहने वाले फ्रैंटेज स्पोकन इंग्लिश के डायरेक्टर मंसूर अहमद और फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद की मां का बुधवार को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थीं। बुधवार की सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। तनवीर अहमद ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे डोरंडा कब्रिस्तान में उनके जनाजे की नमाज अदा की जाएगी। उसी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुरदेखाक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...