कानपुर, अगस्त 4 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में मंडलीय पॉवरलिफ्टिंग, ओपन बेंच प्रेस और द्वितीय इंटर स्कूल बेंच प्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें वीएसएसडी कॉलेज की टीम ने पॉवरलिफ्टिंग में ओवरआल चैम्पियशिप जीती। दूसरे स्थान पर आरकेएम जिम और तीसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल रहा। ओपन बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में भी वीएसएसडी कॉलेज की टीम चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर पं. दीनदयाल सनातन धर्म स्कूल और तीसरे स्थान पर आरकेएम जिम रहा। इंटर स्कूल बेंच प्रेस में डीपीएस कल्याणपुर की टीम ने खिताब जीता। दूसरे स्थान पर पं. दीनदयाल सनातन धर्म स्कूल और तीसरे स्थान पर ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल रहा। इसके अलावा स्ट्रांग मैन ऑफ कानपुर का खिताब सब-जूनियर में वीरेंद्र, जूनियर व सीनियर वर्ग में अभिषेक कटियार को दिया गया। स्ट्रांग वीमेन ऑफ कानपुर का ...