कोडरमा, जुलाई 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत वीएलई साथियों ने अपने सहकर्मी शैलेंद्र सिंह की हाल की आत्महत्या की घटना से आहत होकर दो दिनों की हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल 24 जुलाई तक चलने की घोषणा की गई है। आंदोलनकारी वीएलई ने सामूहिक रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें दर्ज कराई हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि वीएलई पर अनावश्यक कार्य दबाव न डाला जाए तथा पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारितRs.7,050 मासिक मानदेय का नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि इस समय उन्हें अनियमित रूप से केवल Rs.2,475 का भुगतान किया जा रहा है, जिससे आजीविका संकट में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...