गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को केंद्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति के मनोनीत अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं। बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश चौधरी, डीएवी के प्राचार्य एके मंडल, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, विद्यालय के पीजीटी टीजीटी शिक्षकगण तथा अभिभावक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्य रूप से एप्रोच रोड की समस्या, पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा स्थापना, स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान तथा शैक्षिणेत्तर और खेलकूद गतिविधियों को सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श हुआ और कई संबंधित निर्णय लिए गए। बैठ...