रांची, नवम्बर 12 -- रांची। विद्या मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीएमआईटी) में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में एक साथ मिलकर वंदे मातरम का गायन किया। प्राचार्य ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही देश की परंपरा और संस्कृति के बारे में बताते हुए देश के विकास में भागीदार बनने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...