टिहरी, अक्टूबर 1 -- विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण ने बताया कि कुछ लोग अपने आप को संगठन का पदाधिकारी बनाकर सार्वजनिक कार्यक्रमों को कराने के नाम पर विभिन्न सरकारी विभागों से धन वसूली कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी सहित जिले के सभी विभागाध्यक्षों से अपील की है कि विहिप की इस तरह की कार्यप्रणाली नहीं है। संगठन समाज के सहयोग से सेवा एवं हिंदू संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करता है। किसी भी सरकारी कार्यालय से संगठन धन एकत्रित नहीं करता है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है कि एक व्यक्ति विहिप के नाम पर चंदा वसूली कर रहा है। जिसका संगठन से कोई वास्ता नहीं है। यदि अधिकारी-कर्मचारियों के पास इस तरह का कोई व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें और टिहरी के विभाग संगठन मंत्री गौरव सहित प्रांतीय पदाधिकारियों को दे सकत...