बागेश्वर, फरवरी 18 -- बागेश्वर। आयुष्मान आरोग्य मंदिर बमसेरा के तहत जसरॉली ग्राम पंचायत मे वीएचएसएनसी की मासिक बैठक आयोजित हुई। सीएचओ कविता ने गर्भवतियों को पोषण, टीकाकरण वीएचएसएनसी बजट का उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी। आशा फेसिलिटेर दानी मर्तोलिया ने पीएलए के बारे में जानकारी दी। विजय कुमार ने ग्रामीणों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर से मिलने वाले स्वास्थ सुविधाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा गैर संचारी रोग के बारे में जानकारी देकर निरंतर स्क्रीनिंग कराने को कहा। इस मौके पर एएनएम मीनाक्षी, आशा कार्यकर्ता रमा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...