गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे हरि प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को वीआर एकेडमी ने जीसीए एकेडमी को सात विकेट से हरा दिया। चार विकेट लेने के लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीसीए एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 23 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास चौहान ने सबसे ज्यादा 23 और दक्ष ने 10 रन बनाए। शिवम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट और सम्राट सिसोदिया ने तीन विकेट हासिल किया। लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वीआर एकेडमी ने 10.4 ओवर में तीन विकेट पर 75 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सम्राट ने सबसे ज्यादा 28, अंश ने 17 और प्रेम ने 9 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से भव्य शर्मा को दो विकेट और अथर्व क...