अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विनीत इण्टर कॉलेज एकता नगर बेगपुर रोड अलीगढ़ में शुक्रवार को सर सैयद अहमद ख़ान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। निदेशिका नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम और कॉर्डिनेटर अमन गौतम, प्रधानाचार्य निरोत्तम सिंह, उप प्रधानाचार्य अफजाल हमीद ने सर सैयद अहमद ख़ान को पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्रबंधक विनीत गौतम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान दूर दृष्टि वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने समय में युवाओं के लिए शिक्षा की शुरुआत की। सैयद ने भारतीय युवाओं के लिए "मुहम्मदन एंग्लो इंडियन" कॉलेज की स्थापना भी की, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से जाना गया। सैयद अपने समय में एक बहुत ही प्रभावशाली नेता थे। सर सैयद अहमद खां बचपन से ही पढ़ने लिखने के शैकीन थे। इनकी प्राथमिक शिक्षा इस्लामिक स्कूल से हुई और इन...