आगरा, मई 31 -- रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई हस्तियां शामिल हो रही हैं। एयरपोर्ट से जीआईसी मैदान कार्यक्रम स्थल तक के रूट पर नगर निगम ने शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाए। अभियान के तहत टाटा गेट राम नगर पुलिया, केदार नगर, शंकरगढ़ की पुलिया से लेकर कोठी मीना बाजार स्थित जीआईसी ग्राउंड तक के मार्ग पर सड़क किनारे लगे होर्डिंग, बैनर, ठेल-ढकेल और अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने पूरे रूट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही रात्रि में नगर निगम की ओर से निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। पकड़े गए गोवंश को सुरक्षित रूप से गोशालाओं में भिजवाया गया। नगर निगम ने सड़क पर हो रहे गड्ढों को भरा...