कानपुर, नवम्बर 30 -- सोमवार शहर में कई वीआईपी एक साथ दिन में 12:00 बजे से लेकर देर रात तक आते जाते रहे l इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने माल रोड, वीआईपी रोड, स्टेशन रोड और कटहरी बाग पुल का रास्ता रोका l इस वजह से कैंट से लेकर दक्षिणी शहर के पुलों तक जाम लगता रहा। कोई किदवई नगर तो कोई गोविंद नगर तो कोई गोविंदपुरी पुराना पुल तो कोई नरौना चौराहे के चौतरफा मार्गों पर फंसा। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि कई वीआईपी शहर आए थे इस वजह से थोड़ी बहुत यातायात में दिक्कत हुई l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...