समस्तीपुर, जुलाई 18 -- दलसिंहसराय। शहर के पॉश इलाके में शुमार वीआईपी कॉलोनी में पिछले करीब 20 वर्षों में क्रमश: सड़कें तो बनी। लेकिन सड़क के साथ मोहल्ले से जलनिकासी हेतु जरूरी नाला का निर्माण नहीं किया गया। हाल में नप ने बीरेंद्र सिंह के घर से डॉ. सीपी गुप्ता के घर होते हुये ब्लॉक रोड तक पहले से निर्मित पीसीसी सड़क को तोड़कर नाला निर्माण के साथ सड़क बना दी। लेकिन कॉलोनी की अन्य सड़कों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। परिणाम है कि नाला के अभाव में वीआईपी कॉलोनी के खाली भूखंडों में पानी भर जाने या गृह निर्माण होने के बाद जल बहाव के रास्ते बंद होने से सड़क पर वर्षा होते ही जलजमाव हो जाता है। हालिया बारिश में भी कॉलोनी की उत्तरी सड़क के एक भाग में जलजमाव जारी है। जलजमाव के बीच से प्रतिदिन करीब 20 हजार से अधिक लोगों का आना-जाना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...