जमुई, जुलाई 4 -- जमुई। शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाने वाला वीआईपी कॉलोनी की सड़कें भी जर्जर हो चुके हैं। कई जगह पर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे उग आए हैं। कई जगहों पर गड्ढे में हल्की बारिश के बाद ही जलजमाव का नजारा बना रहता है। इस मुहल्ले में कई वीआईपी लोग का रहना होता है। जिला स्तर के भी कई पदाधिकारी यहां रेंट पर रहते हैं। स्थानीय लोगों ने इस सड़क के मरम्मती की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...