हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार को नैनीताल से हल्द्वानी के सेना हेलीपैड होकर बरेली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उनकी फ्लीट गुजरते वक्त पूरे नैनीताल रोड के रूट को जीरो जोन कर दिया गया। जिस कारण हाईवे में आधा घंटा जाम लगा। जबकि अंदरूनी मार्गों पर यातायात जाम ने फिर लोगों की फजीहत कराई। बरेली रोड, रामपुर रोड, वर्कशॉप लाइन, नैनीताल रोड से लगी गलियां, दोनहरिया सड़क, लालडांठ रोड, ठंडी सड़क, कालाढूंगी रोड, नरीमन चौराहा से पनचक्की चौराहा और चंबल पुल तक जाम में वाहन फंस गए। चोरगलिया रोड से भी कुछ देर वाहनों को वर्जित किया गया। जाम से दर्जनों गलियां प्रभावित हुईं। हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में राष्ट्रपति की फ्लीट को सेना के हेलीपैड पहुंचाया गया। ठीक चार बजे राष्ट्रपति ने उड़ान भरी। याताया...