मिर्जापुर, अगस्त 21 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार की शाम को क्षेत्र के लठिया सहिजनी गांव स्थित काली माता मंदिर परिसर में अपना 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान हिंदू धर्म की रक्षा और उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई। मुख्य वक्ता विहिप के जिला मंत्री कृष्ण गोपाल ने बताया कि विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर की गई थी। परिषद के आदर्श वाक्य धर्मो रक्षति रक्षितः के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए कहा कि हमें आजादी अहिंसा से नहीं, बल्कि अमर शहीदों के अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। जिला कार्यसमिति सदस्य अभिषेक ने बताया कि परिषद हिंदू सम्मेलनों का आयोजन, मंदिरों का जीर्...