बलिया, अगस्त 13 -- नगरा। विश्व हिन्दू परिषद नगरा प्रखंड के चचयां में बुधवार गुरु बाबा के मंदिर पर परिषद के स्थापना दिवस पखवारा कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल ने कहा कि विहिप की स्थापना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सन् 1964 में किया गया था। इसलिए स्थापना दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले और बाद तक मनाया जाता है। कहा कि विहिप के प्रयासों से आज पूरे देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून है, बावजूद धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं जो बताते हैं कि इस समस्या को रोकने के लिए अधिक गंभीर प्रयास की जरूरत है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मार्कंडेय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास शर्मा, विजय शर्मा, लालबहादुर सिंह लालू, ओमप्रकाश दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...