धनबाद, दिसम्बर 16 -- झरिया, वरीय संवाददाता झरिया झरिया टैक्सी स्टैंड स्थित पंचदेव मंदिर में रविवार को श्रीमद् भागवत गीता जयंती विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्त रूप से मनाई। आचार्य बलदेव पांडे ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता भगवान श्री कृष्ण की वाणी है। यह हमें कर्म मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश देती है। व्याख्यान से पूर्व श्री भागवत गीता व पंचदेव मंदिर स्थित समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ तथा महा आरती का आयोजन किया गया। मौके पर उमाशंकर तिवारी, राम श्रेष्ठ झा, धर्मेंद्र सरोज, मधुसूदन अग्रवाल, सोहन पांडे, मोहन पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, पंडित उदय पांडेय, शिव केसरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...