लखीसराय, अप्रैल 13 -- लखीसराय, हि.प्र.। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने संयुक्त रूप से शनिवार को रामगढ़चौक प्रखंड के कछियाना गांव में हनुमान जन्मोत्सव बलोपासना दिवस के अवसर पर कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के खिलाड़ी ने भाग लिया। राम टीम ने 42 अंक अर्जित कर जीत हासिल किया। हनुमान टीम ने 28 अंक के साथ उपविजेता बना। अध्यक्षता बजरंग दल जिला सह संयोजक सन्नी सुमन एवं संचालन बजरंग दल के जिला बालोपासना प्रमुख नवीन सोनी ने किया। बलोपासना दिवस में बजरंग दल के प्रत्येक प्रखंड में कब्बडी का आयोजन करके हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम की देखरेख मनीष कुमार एवं निर्मल झा ने किया। बजरंग दल का नारा सेवा, सुरक्षा, संस्कार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बलोपासना दिवस में खेल खेले कब्बडी खेल का नारा लगाकर सभी प्रतिभागी पूरे जोश से ...