बरेली, दिसम्बर 24 -- मीरगंज। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सिरौली चौराहा पर नारेबाजी कर आतंकवाद का पुतला जलाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। विहिप के जिला सहमंत्री रवि गंगवार ने कहा कि दीपू दास की नृशंस हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए और बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाने की मांग की। यहां आरएसएस के प्रचारक नितिन भृगवंशी, शिवम गंगवार,अंकित कुर्मी, सुमित कुमार, योगेंद्र गंगवार, प्रिंसी चौहान, राहुल, विशाल गंगवार आदि मौजूद रहे। फोटो संख्या 01

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...